G-20 in India: जी-20 शिखर सम्मेल में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) अपनी पत्नी के साथ तीन दिवसीय भारत यात्रा पर है. सम्मेलन के आखिरी दिन यानी कल 10 सितंबर को दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर जाएंगे. इस दौरान वह भगवान स्वामिनारायण का दर्शन करेंगे. उनके दर्शन को लेकर अक्षरधाम मंदिर के परिसर में आज से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बताना चाहेंगे कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने खुद को 'गर्वित हिंदू' बताया और यहां अपने प्रवास के दौरान एक मंदिर के दर्शन करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ. मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है, अगले कुछ दिनों तक यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा.
Tweet:
G-20 in India: UK Prime Minister Rishi Sunak to visit Delhi's Akshardham temple on Sunday, September 10.
(file pic) pic.twitter.com/jZeW4asH9f
— ANI (@ANI) September 9, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)