Full Dress Rehearsal: 15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने को तैयार है. पूरे देश में इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. देश के प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान देश को मंत्रमुग्ध कर देने वाली परेड भी निकाली जाएगी. जिसके लिए आज 13 अगस्त को कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है.

न्यूज एजेंसी ANI ने आज के फुल ड्रेस रिहर्सल का वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देश के जवान स्वतंत्रता दिवस के लिए किस तरह से तैयारी कर रहे हैं.

फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की. 8 रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. चांदनी चौक, राजघाट से लेकर ISBT की सड़कें सुबह 4 बजे से 11 बजे तक बंद रहेंगी.

अब तक गणतंत्र दिवस पर ब्रिटिश तोप से सलामी दी जाती थी. इस बार यह रस्म ब्रिटिश तोप के बजाय स्वदेशी गन से पूरी की जाएगी और राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)