Republic Day 2023: पहली बार मिस्र के राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस पर राजकीय मेहमान, Abdel Fattah Al Sisi के आने से भारत-अरब के संबंध होंगे मजबूत
कोविड महामारी की वजह से 2021 और 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी नेता राजकीय मेहमान के तौर पर नहीं आ पाया था.
मिस्र अरब गणराज्य के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल सिसी 26 जनवरी 2023 को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. यह पहली बार है कि अरब गणराज्य मिस्र के राष्ट्रपति हमारे गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि होंगे. इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आमंत्रण उन्हें भेजा जा चुका है और मिस्त्र की तरफ से इसे स्वीकार भी कर लिया गया है. मिस्र के राष्ट्रपति को बतौर राजकीय मेहमान बुलाने की भारत की रणनीति को अरब देशों के साथ रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने की नई कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
बता दें कि कोविड महामारी की वजह से 2021 और 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी नेता राजकीय मेहमान के तौर पर नहीं आ पाया था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)