Jobs In India: देश में हर चौथा कर्मचारी सालभर के अंदर जॉब बदलने को तैयार, जानें इसकी खास वजह

भारत में भी बड़े स्‍तर कर्मचारी नौकरी बदले की तैयारी में हैं. भारत में 26 फीसदी या हर चौथा कर्मचारी अगले साल के दौरान नौकरी बदलना चाहता है.

बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) की रिपोर्ट के मुताबिक ग्‍लोबल स्‍तर पर करीब 28 फीसदी कर्मचारी नौकरी बदलने के बारे में सोचे रहे हैं. भारत में भी बड़े स्‍तर कर्मचारी नौकरी बदले की तैयारी में हैं. भारत में 26 फीसदी या हर चौथा कर्मचारी अगले साल के दौरान नौकरी बदलना चाहता है.

प्राइवेट सेक्‍टर के ज्‍यादातर कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई बढ़ने और सैलरी में मामूली बढ़ोतरी या नहीं बढ़ने के कारण नए अवसर के तलाश में हैं. इसके अलावा ज्‍यादा घंटे तक काम, कम लाभ और दूसरी भावनात्‍मक आवश्‍यकताएं थीं.

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, जब कर्मचारियों से सीधे तौर पर पूछा गया कि उनके लिए क्‍या सबसे ज्‍यादा अहम है तो उसमें सैलरी सबसे बड़ी पसंद थी. बीसीजी के नए कर्मचारी सर्वे में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका, यूके, कनाडा, फ्रांस और जर्मनी समेत आठ देशों के 11,000 कर्मचारी शामिल थे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\