लखनऊ, 22 फरवरी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार को कई मुद्दों पर कह रहा है उन्होंने ट्वीट कर कहा " नोटबंदी (Demonetization) ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी, आर्थिक नीतियों ने व्यापारी तबाह कर दिए, लॉकडाउन (Lockdown) ने मज़दूर भाइयों का जीवन नर्क बनाया और अब निजीकरण (Privatization) युवाओं से उनका हक़ और रोज़गार (Employment) छीन रहा है. आम आदमी के पास सिर्फ ‘आत्मसम्मान’ बचा है, अब भाजपा उसे भी ‘नमक का क़र्ज़’ बताकर क्षीण करना चाहती है."
आपको बता दें कि इससे पहले इटावा से बीजेपी प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक सरिता भदौरिया का चुनाव प्रचार के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ था, वायरल वीडियो में वह कह रही हैं "आज हम वोट मांगने जा रहे हैं तो मुंह से नहीं बोल रहे हैं. रुपया खा गए, गल्ला खा गए, नमक खा गए, सबकुछ खा गए, फिर भी ये लोग नहीं कहते हैं कि वोट देंगे?"
नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ी, आर्थिक नीतियों ने व्यापारी तबाह कर दिए, लॉकडाउन ने मज़दूर भाइयों का जीवन नर्क बनाया और अब निजीकरण युवाओं से उनका हक़ और रोज़गार छीन रहा है।
आम आदमी के पास सिर्फ ‘आत्मसम्मान’ बचा है, अब भाजपा उसे भी ‘नमक का क़र्ज़’ बताकर क्षीण करना चाहती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)