Uttarakhand: यमुनोत्री धाम पहुंचना होगा आसान, सीएम धामी बोले- जल्द शुरू होगा रोपवे का निर्माण

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में यमुनोत्री रोपवे के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ. उन्होंने कहा, "आज 167 करोड़ रुपए का समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है. जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पर्यटनों को आसानी होगी."

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की उपस्थिति में यमुनोत्री रोपवे के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ. उन्होंने कहा, "आज 167 करोड़ रुपए का समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है. जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पर्यटनों को आसानी होगी."

बता दें कि यमुनोत्री का रास्‍ता काफी दुर्गम भी है. समुद्र तल से करीब 3,291 मीटर की ऊंचाई पर बने इस मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल ही जाना पड़ता है. यह रास्‍ता काफी दुर्गम है और 5 किलोमीटर की चढ़ाई में करीब 5 घंटे लग जाते हैं. इस रास्‍ते को आसान बनाने के लिए सरकार ने रोप-वे ट्रॉली चलाने की योजना बनाई है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\