Adani Row: अमित शाह के इंटरव्यू पर कांग्रेस का पलटवार, जयराम रमेश बोले- छिपा नहीं रहे हैं तो JPC की मांग से क्यों भाग रहे हैं?
अडानी के मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी थमती नहीं दिख रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के 'बीजेपी को छिपाने या डरने की जरूरत नहीं' वाले बयान पर अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पलटवार किया है.
अडानी के मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी थमती नहीं दिख रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के 'बीजेपी को छिपाने या डरने की जरूरत नहीं' वाले बयान पर अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पलटवार किया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर इनके (बीजेपी) पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो जेपीसी (JPC) की मांग से क्यों भाग रहे हैं? अडानी मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में भी जिक्र नहीं करने दिया जा रहा है.
जयराम रमेश ने कहा कि अडानी मामले की जांच होनी चाहिए. जेपीसी में बहुमत सत्ता पार्टी की होगी, जेपीसी को कहिए कि जांच करवाएं. उन्होंने कहा कि विपक्ष का लोकतांत्रिक अधिकार है सवाल करने का. यह कोई नियम का उल्लंघन नहीं है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)