Delhi RAU’s IAS Centre Flooding: राव कोचिंग सेंटर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर? ओल्ड राजेंद्र नगर में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई- VIDEO

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कथित अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. दरअसल, 27 जुलाई को यहां राव आईएस कोचिंग में बड़ा हादसा हो गया था. कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने कारण 3 छात्रों की मौत हो गई थी.

Delhi RAU’s IAS Centre Flooding: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कथित अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. दरअसल, 27 जुलाई को यहां राव आईएस कोचिंग में बड़ा हादसा हो गया था. कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने कारण 3 छात्रों की मौत हो गई थी. अब इसके खिलाफ दिल्ली नगर निगम (MCD) कार्रवाई कर रहा है. यहां एमसीडी की तरफ से भेजे गए तीन बुलडोजर ताबड़तोड़ अवैध निर्माण को तोड़ रहे हैं. अन्य कोचिंग सेंटर्स के बाहर भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ओल्ड राजेंद्र नगर की कई इमारतों के बेसमेंट को सील किया जा चुकी है. इसके साथ ही सड़कों पर खुदाई करके जल निकासी की व्यवस्था भी की जा रही है.

राव कोचिंग सेंटर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\