बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को दिखाई हरी झंडी, कहा- यह ड्रीम प्रोजेक्ट, इसे निजी हित में नहीं रोका जा सकता

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है. कोर्ट ने भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली गोदरेज एंड बॉयस द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और देश को इसकी जरूरत है.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है. कोर्ट ने भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली गोदरेज एंड बॉयस द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और देश को इसकी जरूरत है. बेंच ने कहा, "परियोजना राष्ट्रीय महत्व और जनहित की है. किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है. ये सामूहिक हित में है, जोकि सर्वोपरि है. ये परियोजना अपनी तरह की पहली होगी."

बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए विक्रोली प्लॉट के अधिग्रहण के खिलाफ गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड ने यह याचिका दायर की थी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\