Bihar Politics: महागठबंधन में पड़ सकती है दरार! जीतन राम मांझी की मांग, मेरे बेटे को CM बनाएं, 'युवा और पढ़ा लिखा है' (Watch Video)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इन दिनों गरीब संपर्क यात्रापर हैं. उन्होंने अपने एक बयान के दौरान उन्होंने कहा कि उनका बेटा युवा के साथ ही पढ़ा लिखा है. इसलिए वे चाहते है कि उनके बेटे को मुख्यमंत्री बनाया जाए. उनके बयान को लेकर कहा जा रहा है बिहार में महागठबंधन में दरार पड़ सकती है.

Bihar Politics: बिहार में क्या महागठबंधन में दरार पड़ने जा रही है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बयान से तो ऐसे ही लग रहे हैं. दरअसल जीतन राम मांझी इन दिनों गरीब संपर्क यात्रा (Garib Sampark Yatra) पर हैं. उन्होंने अपने एक बयान के दौरान कहा कि उनका बेटा संतोष, पढ़ा लिखा होने के साथ ही युवा है. इसलिए वे चाहते है कि उनके बेटे को मुख्यमंत्री बनाया जाए. क्योंकि जब हमारे लोग होंगे तभी ही हमारा विकास हो सकता है.

मांझी के बयान के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि क्या महागठबंधन में दरार पड़ने जा रही है. क्योंकि उनका यह बयान एक तरह से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है. हालंकि मांझी के इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का क्या प्रतिकिया होगी. फिलहाल इस उनके इस बयान पर अभी कोई प्रतिकिया नहीं आई है.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\