UP: अखिलेश यादव कल जाएंगे गाजीपुर, मुख्तार अंसारी के परिजनों से करेंगे मुलाक़ात
मुख्तार अंसारी के मौत के बाद उनके चाहने वालों का घर आना-जाना जारी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कल (रविवार को) गाजीपुर जाएंगे. जहां पर वे मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाक़ात करेंगे.
मुख्तार अंसारी के मौत के बाद उनके चाहने वालों का घर आना-जाना जारी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कल (रविवार को) गाजीपुर जाएंगे. जहां पर वे मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाक़ात करेंगे. जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव सुबह 11 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे. दोपहर 11:45 बजे वह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे प्राइवेट हेलीकॉप्टर से वह गाजीपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12:30 बजे पर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद इलाके में मौजूद अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे. यहां से कार के जरिए वह मुख्तार के घर जाएंगे. जहां वे मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलकर सांत्वना देंगे.
माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की पिछले हप्ते कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. हालांकि परिवार वालों का आरोप है कि मुख्तार अंसारी को जहर देकर मारा गया है. जिससे मुख़्तार अंसारी की मौत हुई है.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)