Air India Express Flight Emergency Landing: एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के पायलट तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से हुए रवाना, देखें वीडियो

तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी के बाद विमान को वापस त्रिची हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया. आरंभिक सूचना के अनुसार, विमान में सवार 140 से ज्यादा यात्री सुरक्षित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 613 ने शुक्रवार शाम 5.32 बजे त्रिची हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.

AI Express Flight Emergency Landing: तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी के बाद विमान को वापस त्रिची हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया. आरंभिक सूचना के अनुसार, विमान में सवार 140 से ज्यादा यात्री सुरक्षित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 613 ने शुक्रवार शाम 5.32 बजे त्रिची हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही पायलट को लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का पता चला. इसके बाद आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी गई. ढाई घंटे से ज्यादा समय तक विमान ने हवा में चक्कर लगाकर ईंधन कम किया. इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जिसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX 613 के पायलट इकरोम रिफाडली फहमी ज़ैनल और सह-पायलट मैत्रेयी श्रीकृष्ण शितोले तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे से रवाना हो गए हैं.

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के पायलट तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से हुए रवाना:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\