Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा पर AIMIM प्रमुख ओवैसी का ट्वीट- बिना इंसाफ के भाईचारा मुमकिन नहीं

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक सर्गियां गरमा गई है. जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर ही एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है.

 Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा को लेकर राजनीति गरमा गई है. जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर ही एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट किया है. ओवैसी ने कहा कि बिना इंसाफ के भाईचारा मुमकिन नहीं है. ओवैसी ने अपने ट्वीट में केजरीवाल के ट्वीट को री ट्विट करते हुए यह भी लिखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की बुज़दिली है कि वो दोषी का नाम नहीं ले सकते, जुलूस में बन्दूक और तमंचे लेकर घूमने वालों के ख़िलाफ़ इनका मुंह नहीं खुलता. मस्जिदों को नापाक करने की कोशिश करने वाली भीड़ की निंदा भी नहीं होती.

बता दें दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 2 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. आरोपियों के पास से 3 पिस्तौल और 5 तलवारें भी बरामद की गई हैं. हिंसा को भड़काने के लिए पिस्तौल और तलवार का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, हिंसा के कई और वीडियो से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\