Adani NDTV Deal: एनडीटीवी ने कहा- अडानी ग्रुप को RRPR पर कब्जा करने के लिए सेबी की लेनी होगी मंजूरी!

सेबी ने यह प्रतिबंध 27 नवंबर 2020 को लगाया था. यानि ये प्रतिबंध 27 नवंबर 2022 के बाद ही हट सकता है. अगर एनडीटीवी का यह दावा सही निकला तो इस सौदे को फिलहाल पूरा नहीं किया जा सकेगा.

अडानी समूह (Adani Group) और मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के बीच डील में एक पेंच फंसता नजर आ रहा है. एनडीटीवी की रेगुलेटरी फाइलिंग की मानें तो बिना बाजार नियामक सेबी की पूर्व मंजूरी के इस डील को पूरा नहीं किया जा सकता है.

एनडीटीवी ने शेयर बाजारों को गुरुवार को बताया कि सेबी ने उसके प्रवर्तकों प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) को 2020 में 2 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया था. सेबी ने यह प्रतिबंध 27 नवंबर 2020 को लगाया था. यानि ये प्रतिबंध 27 नवंबर 2022 के बाद ही हट सकता है. अगर एनडीटीवी का यह दावा सही निकला तो इस सौदे को फिलहाल पूरा नहीं किया जा सकेगा.

अडानी समूह की एक कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया था कि वह मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (New Delhi Television Ltd) के 29.18 फीसदी शेयर को अप्रत्यक्ष तरीके से खरीदने वाली है. इसके साथ ही अडानी समूह के मीडिया वेंचर ने एनडीटीवी के अतिरिक्त 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाने का भी ऐलान किया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\