Death Due To Rain In Maharashtra: 1 जून 2022 से अब तक महाराष्ट्र में बारिश के चलते कुल 76 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई. 838 घर क्षतिग्रस्त हुए और 4,916 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग और पुनर्वास विभाग द्वारा 35 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. 1 जून, 2022 से महाराष्ट्र में बारिश / बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 125 जानवरों की भी जान चली गई. यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से दी गई है. Monsoon 2022: देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, इन शहरों में रेड अलर्ट
बारिश के चलते महाराष्ट्र में कम से कम 130 गांव प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 128 गांवों से संपर्क टूट गया है. अमरावती जिले में कई इलाकों में काफी तेज बारिश हुई है, जिसका सबसे ज्यादा असर धामनगांव रेलवे तहसील में हुआ है. इसकी वजह से तहसील के बोरगांव निस्ताने, सोनोरा काकडे, गोकुलसरा दिघी महले नाम के गांव फिलहाल प्रशासन के संपर्क से बाहर हो गए हैं.
838 घर क्षतिग्रस्त हुए और 4,916 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग और पुनर्वास विभाग द्वारा 35 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। 1 जून, 2022 से महाराष्ट्र में बारिश / बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 125 जानवरों की भी जान चली गई: राज्य आपदा प्रबंधन विभाग
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2022
मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. जबकि दक्षिण और पश्चिम भारत में बीते कई दिनों से लगातार मानसूनी बादल बरस रहे हैं.
मौसम विभाग ने आज के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तरी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं असम में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. कोई ताजा मौत दर्ज नहीं की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में उड़ीसा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)













QuickLY