Monsoon 2022: देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, इन शहरों में रेड अलर्ट

नई दिल्ली: भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. कई राज्यों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया. महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा हो रही है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि यह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में कई नदियां उफान पर हैं. कुंडलिका नदी खतरे के स्तर को पार कर चुकी है. फिलहाल अंबा, सावित्री, पातालगंगा, उल्हास और गढ़ी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से थोड़ा नीचे है. महाराष्ट्र में बारिश के चलते अब तक 76 लोगों की मौत, 838 घर हुए क्षतिग्रस्त.

महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी कि 1 जून 2022 से अब तक महाराष्ट्र में बारिश के चलते कुल 76 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई. 838 घर क्षतिग्रस्त हुए और 4,916 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग और पुनर्वास विभाग द्वारा 35 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. 1 जून, 2022 से महाराष्ट्र में बारिश / बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 125 जानवरों की भी जान चली गई.

गुजरात की स्थिति गंभीर 

हरियाणा के अंबाला में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. यहां नगर निकाय ने मोटर पंपों के माध्यम से पानी की निकासी शुरू करने की सूचना दी है. कई इलाकों में बाढ़ के कारण कई सड़कों के जाम होने की सूचना है. वहीं राजस्थान में भी प्रसिद्ध चंबल नदी के बाएं किनारे पर स्थित धौलपुर शहर में रविवार को भीषण जलभराव देखने को मिला.

ऋषिकेश में बढ़ा गंगा नदी का स्तर

गुजरात में औरंगा नदी उफान पर है और भारी बारिश के कारण वलसाड जिले के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. स्थानीय प्रशासन द्वारा लगभग 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. एनडीआरएफ की टीमें और स्थानीय प्रशासन इलाके में राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं.

तेलंगाना के कई हिस्से सोमवार तक रेड अलर्ट पर हैं. कर्नाटक में, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी के लिए बुधवार तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी, सतारा, पुणे और रायगढ़ में भी सोमवार तक भारी बारिश की संभावना है. गुजरात के वलसाड और नवसारी के तटीय शहर भी आईएमडी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार रेड अलर्ट पर हैं. बुधवार को गुजरात के गिर, सोमनाथ, सूरत, भावनगर और जूनागढ़ जिले रेड अलर्ट पर रहेंगे.