India Terror Attack: भारत में 2018 से 5 साल में हुए 761 आतंकी हमले, 308 जवान शहीद, मारे गए 1002 आतंकी, लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने दी जानकारी

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एक लिखित उत्तर में लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि भारत में 2018 और 2022 के बीच पिछले पांच वर्षों में पूर्ववर्ती राज्य में 761 आतंकी हमले हुए. इस अवधि के दौरान 1002 आतंकी मारे गए हैं.

India Terror Attack: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद (Nityanand Rai) राय एक लिखित उत्तर में राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि भारत में 2018 और 2022 के बीच पिछले पांच वर्षों में पूर्ववर्ती राज्य में 761 आतंकी हमले हुए. जिसमें जम्मू-कश्मीर में कुल 174 नागरिक मारे गए. हालांकि, इसी अवधि में हुई 626 मुठभेड़ों में केंद्र शासित प्रदेश में 35 नागरिक मारे गए. इसी अवधि के दौरान 308 सुरक्षाकर्मी शहीद भी हुए. इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों मुहतोड़ जवाब देते हुए 1002 आतंकवादियों को मार गिराया.

वहीं गृह राज्य मंत्री राय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ. इसलिए आतंकी हमलों में हताहतों का सवाल ही नहीं उठता.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\