Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत, मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक एक्सपर्ट

Gas Leak in Ludhiana: लुधियाना में गैस लीक होने से 11 की लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना ग्यासपुर इलाके की है पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. आसपास अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके को घेर लिया है. किसी को भी घटनास्थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक गैस लीक होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. उन्होंने दावा किया कि गैस पास की ही फैक्ट्री से लीक हुई है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पहुंच चुकी हैं. एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया है. बता दें कि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि गैस का सोर्स क्या है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा,' लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना दुखद है. पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. हर संभव मदद की जा रही है.'

लुधियाना की उपायुक्त सुरभि मलिक ने बताया कि "अब तक 11 मौतों की पुष्टि हुई है... पूरी संभावना है कि कुछ गैस संदूषण है जो हुआ है... यह काफी संभावना है कि मैनहोल में मीथेन के साथ कुछ रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है... यह सब सत्यापित किया जा रहा है."