Shiv Thakare Joins ‘Celebrity MasterChef’: ‘बिग बॉस’ स्टार शिव ठाकरे बने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के नए कंटेस्टेंट, दीपिका कक्कड़ ने बीच में छोड़ा शो - रिपोर्ट
‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ के जरिए टेलीविजन पर वापसी की थी, लेकिन अब उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने सेहत संबंधी दिक्कतों के चलते यह फैसला लिया.
Shiv Thakare Joins ‘Celebrity MasterChef’: ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ के जरिए टेलीविजन पर वापसी की थी, लेकिन अब उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने सेहत संबंधी दिक्कतों के चलते यह फैसला लिया. हालांकि, उन्होंने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन शो की उनकी साथी प्रतियोगी और दिग्गज अभिनेत्री ऊषा नाडकर्णी ने इस खबर को सही बताया है. ऊषा नाडकर्णी ने ‘आज तक’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है, उसके हाथ में कुछ दिक्कत है. इसलिए वह अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पा रही थी, इसी वजह से उसने शो छोड़ दिया."
इसी बीच खबरें आ रही हैं कि ‘बिग बॉस’ फेम शिव ठाकरे दीपिका कक्कड़ की जगह ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. फैंस दीपिका की वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनकी जगह अब शिव ठाकरे शो में एक नए कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ सकते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिव ठाकरे अपने कुकिंग स्किल्स से कितना प्रभावित कर पाते हैं.
दीपिका कक्कड़ ने सेहत कारणों से छोड़ा ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’:
Shiv Thakare Replaces Dipika Kakar in 'Celebrity MasterChef'?
Usha Nadkarni Confirms Dipika Kakar's Exit from 'Celebrity MasterChef'
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)