Adah Sharma Accident: द केरला स्टोरी की एक्ट्रेस अदाह शर्मा और डायरेक्टर की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक्ट्रेस ने Tweet कर दी जानकारी

हादसे में सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा घायल हो गए और दोनों को अस्पताल ले जाया गया. दोनों को मामूली चोटे आई हैं. दोनों आज शाम (14 मई) करीमनगर में हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने वाले थे.

मुंबई, 14 मई:  फिल्म 'द केरला स्टोरी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली अदाह शर्मा और निर्देशक सुदीप्तो सेन आज सड़क हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों मुंबई में एक प्राइवेट इवेंट के लिए जा रहे थे. हादसे में सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा घायल हो गए और दोनों को अस्पताल ले जाया गया. दोनों को मामूली चोटे आई हैं. दोनों आज शाम (14 मई) करीमनगर में हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने वाले थे. सुदीप सेन ने अपने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि वह एक दुर्घटना के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

अदा शर्मा ने अपने मौजूदा हालात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. “दुर्घटना की खबर सुनकर हर कोई परेशान है. मुझे कई मैसेज आ रहे हैं. कोई गंभीर बात नहीं है. हमें हल्की चोट ही आई है."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\