Vijay 69 की शूटिंग करते वक्त बुरी तरह से जख्मी हुए अनुपम खेर, पर हौसला फिर भी है बुलंद (View Pic)
अनुपम खेर ने तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, आप स्पोर्ट्स फ़िल्म करो और आप घायल ना हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल Vijay69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी ख़ासी चोट लगी.
Anupam Kher Injured: टैलेंटेड एक्टर अनुपम खेर के फैंस के लिए थोड़ा परेशान करने वाली खबर सामने आई है. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म विजय 69 में अनुपम खेर लीड रोल निभा रहे हैं और इस स्पोर्ट फिल्म में उन्हें काफी यंग भी दिखना है. इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त उनके कंधे पर जोर की चोट आई है. अनुपम खेर ने तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, आप स्पोर्ट्स फ़िल्म करो और आप घायल ना हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल Vijay69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी ख़ासी चोट लगी.
एक्टर ने आगे लिखा, दर्द तो है पर जब कंधे पर sling लगाने वाले भैया ने बताया की उन्होंने ने ही शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया! पर वैसे अगर थोड़ा ज़ोर से खाँसू तो मुँह से हल्की सी चीख ज़रूर निकलती है! फ़ोटो में मुस्कुराने के कोशिश genuine है! एक दो दिनों बाद शूटिंग जारी रहेगी।वैसे माँ ने सुना तो बोली, “और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को!! तुझे नज़र लग गई!” मैंने जवाब दिया “ माँ! गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में। वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले!” माँ झाँपड़ मारते मारते रुक गई!
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)