Zomato डिलीवरी बॉय के 7 साल की शादी में है 11 बच्चे, कस्टमर ने टिप में दिया कंडोम! लोगों ने लिए मजे

फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato को लेकर इंटरनेट पर कई मजेदार किस्से समय-समय पर सामने आते रहते है. चाहे वो ग्राहकों द्वारा किये गए सवाल हो या Zomato द्वारा दिए गए मजेदार जवाब हो. एक एग्जीक्यूटिव के डिटेल्स को लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे है. इस डिलीवरी बॉय के डिटेल्मेंस लिखा हुआ है कि उसकी शादी को सात साल हो गए है और उसके 11 बच्चे हैं.

Zomato delivery boy funny tweet (Photo Credits: File Image)

फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato को लेकर इंटरनेट पर कई मजेदार किस्से समय-समय पर सामने आते रहते है. चाहे वो ग्राहकों द्वारा किये गए सवाल हो या Zomato द्वारा दिए गए मजेदार जवाब हो. कई बार आपने देखा होगा कि सवाल-जवाब का यह सिलसिला चर्चा का विषय बन जाता है. ताजा मामले में ग्राहक द्वारा जोमैटो डिलीवरी बॉय को दिया गया टिप (शब्दों में) फिलहाल सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. Zomato प्लेटफॉर्म हमेशा ऑर्डर कन्फर्म होने पर थोड़ी जानकारी अपने एग्जीक्यूटिव के बारें में देता है. इसके पीछे का उद्देश्य यह होता है कि ग्राहक को पता चल सके कि ऑर्डर लेकर कौन आ रहा है और ग्राहकों को प्रोत्साहित किया जा सके कि वे डिलीवरी  बॉय को टिप दें. लेकिन एक एग्जीक्यूटिव के डिटेल्स को लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे है. इस डिलीवरी बॉय के डिटेल्मेंस  लिखा हुआ है कि उसकी शादी को 7 साल हो गए है और उसके 11 बच्चे हैं.

इसी पर ग्राहक ने कमेंट करते हुए लिखा कि " कृपया इसे कंडोम का इस्तेमाल करने के लिए कहें". @Squirrel_Soul ने ट्विटर पर अपने ऑर्डर कन्फर्मेशन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ''मोहम्मद जो हिंदी और अंग्रेजी बोल सकते हैं. वे दिल्ली, भारत से है. उनकी शादी को 7 साल हो चुके हैं और उनकी 4 बेटियां और 7 बेटे हैं. इसे नीचे टिप का ऑप्शन दिया गया है. यह भी पढ़े-नए विवाद में Zomato, विरोध में उतरे कर्मचारी, बीफ और पोर्क की डिलीवरी करने से किया इनकार

@Squirrel_Soul नामक यूजर्स ने ट्वीट करते हुए यह लिखा-

इस कमेंट के बाद यूजर्स लगातार कमेंट करने लगे. जिससे यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फिर क्या था ट्विटर यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट्स करते हुए अपनी राय दे रहे हैं.

अनिल कांकरिया नामक यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि इसे नौकरी से निकाल दो क्योंकि यह फूड के बजाय बच्चे की डिलीवरी करने में अधिक व्यस्त है-

ग्लेन नामक यूजर्स ने लिखा- Quick Delivery

एक अन्य ट्वीट में यूजर्स ने लिखा- joint Business

एक और यूजर्स ने लिखा कि-Give Him an Award Already

एक और यूजर्स ने लिखा कि-Cricket Team in the Making

बता दें कि ज्यादातर यूजर्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि किसी इंसान को महज सात साल में 11 बच्चे कैसे हो सकते है? ऐसा माना जा रहा है कि डिलीवरी बॉय कि डिटेल्लिस लिखते वक्त कंपनी की तरफ से तकनीकी गड़बड़ी हो गई हो.

Share Now

\