Viral Video: उल्लू को दौड़ते देख आपको नहीं होगा अपनी आंखों पर यकीन, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक उल्लू का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उल्लू को जमीन पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. यकीनन दौड़ते हुए उल्लू को देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा.
Owl Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) के लिए अक्सर जंगल के खतरनाक जानवरों से लेकर क्यूट पक्षियों तक के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. आमतौर पर पक्षियों को आसमान में उड़ते हुए और पेड़ों पर आराम फरमाते हुए आपने देखा होगा या इससे जुड़े वीडियो आपने देखे ही होंगे, लेकिन जब इन पक्षियों को अलग सी हरकतें देखने को मिलती हैं तो मानों उनसे नजरें हटाने का मन भी नहीं करता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक उल्लू (Owl) का मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें उल्लू को जमीन पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. यकीनन दौड़ते हुए उल्लू को देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- क्या आपने कभी उल्लू को दौड़ते देखा है? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 7.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Happy Owl: टब में बैठकर मस्त अंदाज में पानी पीते उल्लू का वीडियो हुआ वायरल, उसकी अदा पर फिदा हुए लोग (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ों पर आराम से बैठा नजर आने वाला उल्लू जमीन पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. आमतौर पर ऐसा नजारा न के बराबर ही देखने को मिलता है, लेकिन इस दौड़ते हुए उल्लू का यह वीडियो देख लोग हैरान भी हो रहे हैं और उल्लू की क्यूटनेस से नजरें हटा पाना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है.