VIDEO: 'तुम लोग पाकिस्तानी हो…', दिल्ली में भारत विरोधी टिप्पणी करने पर भड़का उबर कैब ड्राइवर, दो यात्रियों को बीच सड़क पर उतारा
Photo- X

Viral Video: दिल्ली में एक उबर कैब ड्राइवर ने दो यात्रियों को बीच सड़क पर इसलिए उतार दिया, क्योंकि उन्होने कथित तौर पर भारत विरोधी टिप्पणी की थी. दावा किया जा रहा है कि एक पाकिस्तानी व्यक्ति और उसकी महिला मित्र कैब से कहीं जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर दिल्ली के लोगों को गाली दी और उन्हें मौकापरस्त कहा, जिसे सुनकर उबर कैब ड्राइवर भड़क गया. उसने दोनों यात्रियों से भारतीयों के प्रति असम्मानजनक व्यवहार बंद करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर दोनों को अपनी कैब से बाहर निकाल दिया. वीडियो में उबर कैब ड्राइवर को यह कहते भी सुना जा सकता है कि तुम पाकिस्तानी हो. तुम लोग हलाला की औलाद हो.

राष्ट्रीय राजधानी में 9 अगस्त की आधी रात हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे कैब में बैठे एक यात्री ने रिकॉर्ड किया था. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने उबर ड्राइवर की तारीफ की है, तो कुछ ने यात्रियों के प्रति उसके व्यवहार से नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें: Viral Video: रील बनाने के लिए 500 और 100 के सैकड़ो नोटों को लगा दी आग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दिल्ली में भारत विरोधी टिप्पणी करने पर भड़का उबर कैब ड्राइवर

एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर आप राष्ट्रीय राजधानी में भारत को गाली देते हैं, तो कोई और क्या कर सकता है. जो लोग यात्रियों को पीड़ित बता रहे हैं. उनकी बातों में मैं हैरान हूं. दूसरे ने लिखा कि यात्री कोई भी हो, ड्राइवर को चुप रहना चाहिए था. उसे हिंसक गाली-गलौज नहीं करनी चाहिए थी. यात्री को गंतव्य तक पहुंचाने के बाद उसे वीडियो शेयर करना चाहिए था. तीसरे यूजर ने लिखा कि कैब ड्राइवर देश के प्रति वफादार है. हो सकता है कि उसकी नौकरी चली जाए, लेकिन उसने इस बारे में एक पल भी नहीं सोचा. उसे सलाम. एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा कि राष्ट्रहित से बड़ा कोई धर्म नहीं. कैब ड्राइवर को मेरा पूरा समर्थन है.