खुदाई के बाद मिली अंगूठी से खुला सालों पुराना राज, सच्चाई जान पैरों तले खिसक गई जमीन

एक शख्स गर्मियों के दौरान अपने घर के बगीचे में गड्ढा खोद रहे थे, तब उन्हें एक सोने की अंगूठी मिली. ये कोई मामूली अंगूठी नहीं थी बल्कि इस अंगूठी से 73 साल पुराना राज छुपा हुआ था. गड्ढे में से सिर्फ अंगूठी ही नहीं बल्कि एक विमान का मलबा और कुछ हड्डियां मिलीं...

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Pixabay)

एक शख्स गर्मियों के दौरान अपने घर के बगीचे में गड्ढा खोद रहे थे, तब उन्हें एक सोने की अंगूठी मिली. ये कोई मामूली अंगूठी नहीं थी बल्कि इस अंगूठी से 73 साल पुराना राज छुपा हुआ था. गड्ढे में से सिर्फ अंगूठी ही नहीं बल्कि एक विमान का मलबा और कुछ हड्डियां मिलीं. यह देखकर ऑस्ट्रिया के होहेंथर्न शहर में रहने वाले टाइटस फरमिन बहुत हैरान हो गए. उन्होंने इसकी जानकरी प्रसाशन को दी.

खुदाई में मिली चीजों की जब जांच की गई तो उससे दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ा एक सच सामने आया. दरअसल, वहां से मिला विमान का मलबा दूसरे विश्व युद्ध के दौरान लापता हुए विमान 24-ब्लैक एविएटर का था. 23 दिसंबर, 1944 को यह विमान एक गुप्त मिशन पर निकला था, लेकिन अचानक वो लापता हो गया था. इस विमान में दो पायलट सवार थे. हैरानी की बात है कि उस वक्त न विमान का मलबा मिला था और न ही दोनों पायलटों का पता चला था.

यह भी पढ़ें: खदान में खुदाई करने वाले दो मजदूरों की किस्मत रातोंरात बदली और बन गए करोड़पति

खुदाई के दौरान मिली हड्डियों का डीएनए टेस्ट करवाया गया जिसके बाद पता चला कि वो हड्डियां पायलट लॉरेंस ई डिक्सन की थी और वहां से मिली सोने की अंगूठी भी उन्हीं की थी. सच्चाई सामने के बाद रक्षा विभाग ने अंगूठी को लॉरेंस ई डिक्सन की बेटी मार्ला एल एंड्रयू को सौंप दी. मार्ला इस वक्त 76 साल की हैं.

Share Now

\