महिला के नाखून है इतने लंबे कि बन गया विश्व रिकॉर्ड, 25 साल पहले हुए हादसे के कारण बदल गई जिंदगी (See Pic)
अमेरिका में रहने वाली एक महिला ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, डायना आर्मस्ट्रॉन्ग नाम की एक अमेरिकी महिला ने विश्व में सबसे लंबे नाखून रखने का रिकॉर्ड बनाया है. लंबे नाखूनों के कारण महिला नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है.
World Record: पूरे विश्व में कई ऐसे लोग होते हैं जो दुनिया से कुछ अलग करके रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करते हैं. लोगों के बीच अलग-अलग तरीके से रिकॉर्ड बनाने का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इस बीच अमेरिका में रहने वाली एक महिला ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, डायना आर्मस्ट्रॉन्ग (Diana Armstrong) नाम की एक अमेरिकी महिला ने विश्व में सबसे लंबे नाखून रखने का रिकॉर्ड बनाया है. लंबे नाखूनों के कारण महिला का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में दर्ज हुआ है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, अमेरिका के मिनिसोटा की रहने वाली डायना के नाम दोनों हाथों में सबसे लंबे नाखून रखने का रिकॉर्ड दर्ज है.
इस रिकॉर्ड के अनुसार, अमेरिकी महिला डायना के दोनों हाथों के नाखूनों की लंबाई करीब 42 फीट हो गई. यहां हैरत की बात तो यह है कि महिला ने 25 साल से अपने नाखून नहीं काटे. 63 वर्षीय इस महिला ने सबसे लंबे नाखून रखने का रिकॉर्ड इसी साल मार्च में बनाया था. यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: भैंस की तरह भूसा खाता है ये शख्स, वायरल वीडियो में देखें क्यों करता है पशुओं जैसा व्यवहार
देखें पोस्ट-
देखें पोस्ट-
महिला पिछले 25 सालों से अपने नाखून बढ़ा रही थी और उसने आखिरी बार 1997 में अपने नाखून काटे थे. दरअसल, नाखून ने काटने के पीछे एक दुखद कहानी है. कहा जाता है कि डायना की 16 साल की बेटी की अस्थमा के चलते मौत हो गई थी. बेटी की मौत के गम में महिला ने 25 सालों से नाखून नहीं काटे और अब उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.