Viral Video: गिलहरी को टीका लगाकर और आरती उतारकर महिला ने मनाया भाई दूज का त्योहार, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी पालतू गिलहरी के साथ भाई दूज का त्योहार मना रही है. इस वीडियो में महिला बकायदा गिलहरी के माथे पर तिलक करती है और उसकी आरती उतारती है.
Squirrel Viral Video: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) के सबसे आखिरी पर्व भाई दूज (Bhai Dooj) को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक करके, आरती उतारकर अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई-बहनों को इस पर्व का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी भाई दूज सेलिब्रेशन से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिल जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी पालतू गिलहरी (Squirrel) के साथ भाई दूज का त्योहार मना रही है. इस वीडियो में महिला बकायदा गिलहरी के माथे पर तिलक करती है और उसकी आरती उतारती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर oh_my_squirrel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये परिवार के सदस्य की तरह है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- सबसे बड़ी खुशी यही है. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्ही गिलहरी की फुर्ती के आगे पस्त हुआ खूंखार तेंदुआ, वीडियो में देखे कैसे शिकारी ने मान ली हार
महिला ने गिलहरी के साथ मनाया भाई दूज का त्योहार
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आंचल जैन नाम की महिला अपने पालतू गिलहरी की आरती उतारती है, फिर उसे टीका लगाती है. गिलहरी भी महिला से आराम से टीका लगवा रही थी और अपनी आरती भी उतरवा रही थी. बताया जाता है कि यह गिलहरी महिला की पालतू है, जो अक्सर उसके वीडियो शेयर करती रहती है. गिलहरी से प्यार जताने के लिए लोग महिला की तारीफ भी कर रहे हैं.