Viral Video: उफनती नदी में फंस गया जंगली हाथी, कई घंटों की मेहनत के बाद आखिर निकला बाहर, केरल का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

Viral Video: पूरे देश में जमकर बारिश हो रही है. कई राज्यों में अलर्ट घोषित किया गया है. केरल में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. ऐसे में ही जंगली जानवरों के लिए ये बारिश काफी परेशान करनेवाली है. ऐसा ही एक हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.केरल थ्रिसुर के चालाकुडी नदी की तेज धारा में फंसे एक जंगली हाथी को वन विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सुरक्षित बचा लिया. यह रेस्क्यू ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला और बेहद रोमांचक रहा. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें हाथी तेज बहती नदी से निकलने की कोशिश कर रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: उफनती नदी में फंसे नन्हे हाथी के लिए मसीहा बने एसएसबी के जवान, ऐसे बचाई गजराज की जान

नदी में फंसा हाथी

डैम से छोड़े गए पानी के कारण फंसा हाथी

यह घटना वाझाचाल क्षेत्र के पास की है, जहां पेरिंगलकुथु डैम से पानी छोड़े जाने के बाद नदी में बहाव काफी तेज हो गया था. उसी दौरान एक जंगली हाथी नदी पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बीच में ही तेज धारा में फंस गया. हालांकि हाथी ने साहस दिखाते हुए खुद को बहाव में बहने से रोके रखा.

वन विभाग ने तुरंत घटाया पानी का बहाव

हाथी को मुश्किल में देख कर वन विभाग की टीम ने तुरंत डैम अधिकारियों से संपर्क कर पानी का बहाव कम करने की अपील की.पानी का प्रवाह कम होने के बाद हाथी धीरे-धीरे किनारे की ओर लौट सका और सुरक्षित बाहर आ गया.इस रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व चारपा रेंज ऑफिसर अखिल और वलपाराई रेंज ऑफिसर राजेश कुमार ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे, जिन्हें हटाना अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुआ.