Who is Khan Sir Wife: खान सर की दुल्हनिया घूंघट में क्यों? सोशल मीडिया यूजर्स ने 'महिला सशक्तिकरण' पर उठाए सवाल, शुभकामनाओं के साथ दी नसीहत

रिसेप्शन के दौरान खान सर कोट-पैंट में स्मार्ट दिखे, जबकि उनकी दुल्हन ने भारी लाल कढ़ाई वाला पारंपरिक लहंगा पहना था. उन्होंने घूंघट ओढ़ रखा था, लेकिन कुछ तस्वीरों में उनका चेहरा हल्के से नजर आ गया, जिनमें वे मुस्कुराती हुई दिखाई दीं.

Photo- @kashyaprinku001 & barunray6279/X

Who is Khan Sir's wife A.S Khan?: देश के लोकप्रिय शिक्षक और यूट्यूब एजुकेटर खान सर इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. सोमवार को पटना में उनके रिसेप्शन का आयोजन हुआ, जिसमें पहली बार खान सर अपनी दुल्हन के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आए. रिसेप्शन के दौरान खान सर कोट-पैंट में स्मार्ट दिखे, जबकि उनकी दुल्हन ने भारी लाल कढ़ाई वाला पारंपरिक लहंगा पहना था. उन्होंने घूंघट ओढ़ रखा था, लेकिन कुछ तस्वीरों में उनका चेहरा हल्के से नजर आ गया, जिनमें वे मुस्कुराती हुई दिखाई दीं.

एक तस्वीर में तो उनकी आंखें साफ-साफ नजर आ रही हैं, जिसे देखकर लोग उनकी शालीनता और गरिमा की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने दुल्हन के घूंघट में रहने को महिला सशक्तीकरण के खिलाफ बताया.

ये भी पढें: Khan Sir Marriage: ‘ब्याह कब हुआ?’: तेजस्वी यादव के सवाल पर बोले खान सर, ”आपका ही मॉडल कॉपी किया है” (Watch Video)

'आप शिक्षक हैं, कोई क्रिमिनल नहीं'

'पत्नी को घूँघट से मुक्त ना कर सके'

'खान सर अपनी संस्कृति नहीं भूले'

'नजर लगा दोगे इसलिए घुंघट में दिखाए'

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

जहां एक ओर लोग खान सर को शादी की बधाइयाँ दे रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने घूंघट को लेकर दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाए हैं.

हालांकि कुछ यूजर्स ने इस पर संस्कृति और निजता का पक्ष लिया.

कौन हैं खान सर की दुल्हन?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर की पत्नी का नाम A.S. खान है. वह बिहार के सीवान जिले की रहने वाली हैं और ICSE बोर्ड से पढ़ी-लिखी हैं. बताया जा रहा है कि उनका स्वभाव बेहद शांत और विनम्र है.

खान सर ने खुद अपनी पत्नी की पहचान को लेकर कहा– “मेरा फोकस छात्रों पर है, इसलिए व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं कर रहा.”

 

Share Now

\