Abhishek Gautam Tattoo Man: टैटू बनवाना आजकल एक आम बात है. कोई प्यार में टैटू बनवाता है, तो कोई अपने फेवरेट स्टार या भगवान के नाम का टैटू बनवाता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रहने वाले अभिषेक गौतम ने टैटू के जरिए देशभक्ति की एक अलग ही मिसाल पेश की है. अभिषेक ने अपनी पूरी पीठ पर 636 शहीदों के नाम और 11 महान महापुरुषों के टैटू बनवाए हैं. ये कोई आम नाम नहीं हैं, बल्कि वो वीर सपूत हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी. अभिषेक का कहना है कि ये टैटू उनके लिए सिर्फ स्याही नहीं हैं, बल्कि हर नाम उनके दिल की गहराई से जुड़ा हुआ है.
हापुड़ के अभिषेक ने पीठ पर गुदवाए 636 शहीदों और 11 महापुरुषों के नाम
करगिल शहीदों के नाम भी पीठ पर गुदवाए
इससे पहले भी उन्होंने करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के नाम अपनी पीठ पर गुदवाए थे. अब उन्होंने इसे और आगे बढ़ाते हुए क्रांतिकारियों और देश के लिए काम करने वाले महापुरुषों जैसे भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद जैसे नाम भी शामिल किए हैं.
'टैटू मैन ऑफ इंडिया' नाम से बुलाते हैं लोग
अभिषेक गौतम को लोग 'टैटू मैन ऑफ इंडिया' कहकर पुकारते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों से बेहद लगाव है और वह चाहते हैं कि उनकी ये कुर्बानियां कभी भूलाई न जाएं. उनका मकसद है कि आज की युवा पीढ़ी शहीदों के बारे में जाने, समझे और सम्मान दे.
जज्बे को देखकर हर कोई बन जाता है फैन
अभिषेक के इस जज्बे को देखकर हर कोई उनका फैन हो जाता है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे. अभिषेक की यह कोशिश सिर्फ एक टैटू नहीं बल्कि देशभक्ति का एक चलती-फिरती किताब बन गई है.













QuickLY