काम करते समय शख्स को डेस्क के नीचे महसूस हुई सरसराहट, नीचे झांककर देखा तो उड़ गए होश (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दफ्तर में काम कर रहा होता है, तभी अचानक से उसे अपने डेस्क के नीचे सरसराहट महसूस होती है और जब वो नीचे देखता है तो उसके होश ही उड़ जाते हैं, क्योंकि वहां एक विशालकाय सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ नजर आता है.
Viral Video: वैसे तो दफ्तर में जब काम का प्रेशर होता है तो फिर व्यक्ति अपने काम में जी जान से जुट जाता है और वो अपने आसपास किसी भी चीज पर ध्यान नहीं देता है. बॉस का प्रेशर हो या फिर प्रोजेक्ट को जल्दी निपटाने की चिंता, कई लोग अपने काम में पूरी शिद्दत से जुटे होते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दफ्तर में काम कर रहा होता है, तभी अचानक से उसे अपने डेस्क के नीचे सरसराहट महसूस होती है और जब वो नीचे देखता है तो उसके होश ही उड़ जाते हैं, क्योंकि वहां एक विशालकाय सांप (Snake) कुंडली मारकर बैठा हुआ नजर आता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @miraclemancash नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें यह खतरनाक नजारा देखने को मिल रहा है. फॉक्स31 न्यूज के अनुसार ये नजारा कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर के एक ऑफिस का है. इस वीडियो पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- खुशी हुई जानकर कि आप सुरक्षित हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा है कि यह एक खूबसूरत बुल स्नेक है, ये तुम्हें नुकसान नहीं पहुंचाएगा, ये गुड लक लेकर आता है. यह भी पढ़ें: बच्चे की तरह विशालकाय किंग कोबरा को शख्स ने गोद में सुलाया, Viral Video देख उड़े लोगों के होश
ऑफिस में डेस्क के नीचे बैठा दिखा विशालकाय सांप
रिपोर्ट के मुताबिक शख्स अपने ऑफिस में काम कर रहा होता है, तभी अचानक से उसे डेस्क के नीच सरसराहट सुनाई देती है और वो समझ जाता है कि नीचे कुछ है. जैसे ही वो नीचे झांककर देखता है तो उसके होश ही उड़ जाते हैं, क्योंकि नीचे एक विशालकाय सांप बैठा हुआ नजर आता है. सांप की लंबाई 8 फीट बताई जा रही है. पहले तो शख्स को लगा कि ये रैटल स्नेक है जो कि बहुत जहरीले होते हैं, लेकिन बाद में उसे पता चला कि ये बुल स्नेक है और बाद में सांप खुद ही बाहर निकल जाता है, जिससे शख्स राहत की सांस लेता है.