जब रात के अंधेरे में दबे पांव घर के भीतर घुसा तेंदुआ, फिर जो हुआ… Viral Video देखकर दंग रह जाएंगे आप

तेंदुए का एक और हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तेंदुआ एक घर में दबे पांव घुस जाता है. घर में घुसने वाले तेंदुए की हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और उसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

रात के अंधेरे में घर में घुसा तेंदुआ (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगल (Forest) में वैसे तो कई खूंखार जानवर रहते हैं, लेकिन शेर, बाघ, चीता और तेंदुए (Leopard) को जंगल का सबसे खूंखार और खतरनाक जानवर माना जाता है. बात करें तेंदुए की तो उसे उसकी चालाकी और तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है. आए दिन सोशल मीडिया पर तेंदुए के कई हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में तेंदुए का एक और हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तेंदुआ एक घर में दबे पांव घुस (Leopard Enters in House) जाता है. घर में घुसने वाले तेंदुए की हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और उसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

इस वीडियो को @WildLense_India नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप बांदीपुर विंडफ्लावर का है. वीडियो में स्क्रीन पर 31 अगस्त की तारीख और 4 बजे का समय आप देख सकते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 600 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: पेड़ से उतर रहे तेंदुए पर जब बेवजह पत्थर मारने लगे लोग, उनकी हरकत को देख भड़का सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ रात के अंधेरे में दबे पांव एक घर में घुस जाता है. घटना कर्नाटक के बांदीपुर में घटी है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे घर का दरवाजा खुला देखकर तेंदुआ आसानी से घर में घुस जाता है. घर में घुसने के बाद तेंदुआ पहले यहां-वहां घूमता है, फिर उसे खतरा महसूस होता है और वो वहां से दौड़ लगा लेता है. तेंदुए के घर में घुसने से लेकर बाहर निकलने तक का सारा मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ये नजारा बेहद डरावना लग रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा है कि जब इंसान जंगल को काटकर अपना घर बना रहे हैं तो ऐसे में ये जानवर इंसानी बस्तियों में घूमते नजर आएंगे ही.

Share Now

\