दो नन्हे हाथियों की लड़ाई में जब बड़ों ने दिया दखल, Viral Video में देखें कैसे मामले को कराया शांत

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो नन्हे हाथी आपस में लड़ने लगते हैं और जब वो थमने का नाम नहीं लेते हैं तो बड़े हाथियों को बीच में दखल देना पड़ता है.

दो नन्हे हाथियों की लड़ाई (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथियों (Elephants) से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. जंगल के सबसे समझदारी प्राणियों में शुमार हाथियों को पारिवारिक जानवर माना जाता है, जो अपने झुंड या परिवार के साथ रहना काफी पसंद करते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाथियों से जुड़े मजेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं, लेकिन जब बात नन्हे हाथियों (Baby Elephants) की हो तो फिर क्या कहना. जी हां, नन्हे हाथियों की मस्ती, उनकी अटखेलियों और उनकी नोकझोंक से जुड़े वीडियो लोगों के दिलों को जीत लेते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो नन्हे हाथी आपस में लड़ने लगते हैं और जब वो थमने का नाम नहीं लेते हैं तो बड़े हाथियों (Elephants) को बीच में दखल देना पड़ता है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां अपने एक्स अकाउंट @ParveenKaswan से शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब बच्चों की लड़ाई में बड़ों को करना पड़ा हस्तक्षेप... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 55.9k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: युवा हाथी भाई-बहन के बीच हुई नोकझोंक, एक-दूसरे को लात मारकर झगड़ा करते आए नजर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो नन्हे हाथी आपस में लड़ रहे हैं. हालांकि लड़ने वाले हाथियों में एक बड़ा और एक छोटा हाथी है. नन्हा हाती अपने से बड़े वाले हाथी को चुनौती देने की कोशिश करता है और उससे लड़ने के मूड़ में आ जाता है. दोनों की लड़ाई को देखते हुए हाथियों के समूह के बड़े-बुजुर्ग बीच में दखल देते हुए उन्हें आपस में न लड़ने की सीख देते हैं.

Share Now

\