जरा सोचिए आप पहाड़ी पर बाइक से ट्रेकिंग के लिए जा रहे हों और अचानक आपका सामना विशाल जिराफ (Giraffe) से हो जाए तो क्या होगा? जाहिर सी बात है अपने सामने विशाल जिराफ को देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के एक फोटोग्राफर टिम्मी मोजर (Timmy Moser) ने इस सप्ताह के शुरुआत में लायन और सफारी पार्क (Lion and Safari Park) में अपनी प्रेमिका टेज स्क्रिवन (Tazz Scriven) के साथ माउंटेन बाइकिंग की और इस दौरान उन्हें ऐसा अनुभव हुआ, जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. दरअसल, जब वह वन्यजीव संरक्षण के बाड़े में घूम रहे थे, तभी उनके सामने अचानक एक जिराफ आ गया. जिराफ कुछ देर तक टिम्मी को सूंघता रहा, जिसे देख उनकी हालत खराब हो गई.
टिम्मी मोजर ने इस घटना के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने इस घटना का जिक्र किया और कहा कि जिराफ को उन्होंने करीब एक घंटे तक देखा, जो उनके चारों ओर घूम रहा था. जैसे ही टिम्मी को सूंघने के लिए आगे बढ़ा, शख्स ने धीरे से अपने कदम पीछे ले लिया, जबकि टेज ने घटना को कैमरे में कैद कर लिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: घास के ढेर से जंगल में अकेले खेलते दिखा नन्हा हाथी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि माउंटेन बाइकर के सामने अचानक से एक विशाल जिराफ आता है और उसके चारों तरफ घूमते हुए उसे सूंघता है. करीब एक घंटे तक यह सिलसिला जारी रहता है. जिराफ को देखकर शख्स अपने पैर पीछे की तरफ लेता है. अपने सामने जिराफ को देखकर माउंटेन बाइकर की हालत खराब हो जाती है, लेकिन उन्होंने जिराफ का सामना किया. इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.