'Amit Shah Disowns Modi' Viral Message: फेक है वायरल हो रहा ये मैसेज जिसमे 9266600223 नंबर को ब्लॉक करने की दी जा रही है सलाह

सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह की फर्जी खबरें रोजाना वायरल होती रहती हैं. इन वायरल मैसेज में जो दावें किये जाते हैं अधिकतर वो गलत ही साबित होते हैं. जैसे-जैसे सोशल मीडिया के इस्तेमाल का चलन बढ़ा है ठीक उसी तरह फेक खबरों के ट्रेंड में इजाफा हुआ है.

वायरल हो रहे मैसेज का स्क्रीनशॉट (Photo Credits: WhatsApp)

नई दिल्ली. सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर तरह-तरह की फर्जी खबरें रोजाना वायरल होती रहती हैं. इन वायरल मैसेज में जो दावें किये जाते हैं अधिकतर वो गलत ही साबित होते हैं. जैसे-जैसे सोशल मीडिया के इस्तेमाल का चलन बढ़ा है ठीक उसी तरह फेक खबरों (Fake News) के ट्रेंड में इजाफा हुआ है. ताजा मामले में अमित शाह (Amit Shah) और पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर एक मैसेज वॉट्सऐप (Whatsapp) पर तेजी से वायरल किया जा रहा है. इस मैसेज में Amit Shah disowns Modi' नाम के वीडियो कॉल (Video Call) को वायरस (Virus) बताकर इसे न स्वीकार करने की चेतावनी दी जा रही है. इस मैसेज को लोग बड़ी संख्या में शेयर भी कर रहे हैं.

इस मैसेज को हैकर्स द्वारा जानबूझकर बनाया गया है. इसके साथ ही ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है. इस मैसेज में एक मोबाइल फोन नंबर को ब्लाक करने की भी बात कही जा रही है. मैसेज में लिखा गया है कि कृपया अपने कांटेक्ट में मौजूद लोगों को आगाह करें कि वो "Amit Shah disowns Modi" नाम से आ रहे वीडियो कॉल को रिसीव न करें. यह एक वायरस है जो आपके मोबाइल को फॉर्मेट कर देगा. इसकी घोषणा रेडियो पर हुई है. इस मैसेज को अधिक-अधिक लोगों को फॉरवर्ड करें. हाईअलर्ट-कृपया 9266600223  नंबर को ब्लाक करें. ये डेबिट/क्रेडिट कार्ड हैकर्स हैं. इसलिए अपने चाहने वालों को इससे अवगत कराए. यह भी पढ़ें-Fact Check: भारत में प्रति 1 लाख आबादी पर 8 हजार लोग कोरोना वायरस से पीड़ित? जानिए हकीकत

दरअसल सच्चाई यह है कि रेडियो पर इसे लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है. अगर यह वायरस इतना खतरनाक होता तो सरकार की तरफ से कई प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर घोषणाएं की जाती. साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर राजनेताओं, अभिनेताओं और कोरोना वायरस को लेकर लगातार फर्जी खबरें फैलाई जाती हैं. इसलिए हम आपने अनुरोध करते हैं कि ऐसे किसी खबर पर यकीन न करें. साथ ही सही खबरों के लिए आप LatestLY.com पर विजिट करें.

Share Now

\