लाइव डिबेट के दौरान मौलाना ने महिला को थप्पड़ों से पीटा, वायरल वीडियो
थप्पड़ मारते मौलाना (Photo Credit-Youtube Video)

नई दिल्ली: देश में तीन तलाक को लेकर बहस छिड़ी हुई है. साथ ही यह मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. बताना चाहते है कि तीन तलाक और हलाला को लेकर एक निजी टीवी चैनल पर चल रहे लाइव डिबेट के दौरान मंगलवार को हाथापाई हो गई. यह मामला बरेली की निदा खान के खिलाफ मौलवियों की ओर से जारी फतवे को लेकर था. मौलाना एजाज को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. बहस के दौरान मुफ्ती एजाज अरशद कासमी खुद को रुढ़िवादी कहे जाने पर भड़क गए और उन्होने महिला वकील फराह फैज पर हाथ उठा दिया.

इस पुरे मामले की सुचना मिलते ही नोएडा पुलिस टीवी चैनल के ऑफिस पहुंची और मौलाना को हिरासत में ले लिया। मौलाना कासमी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य हैं तो वहीं, फराह फैज तीन तलाक मामले में मुख्य याचिकाकर्ता रही हैं.

ज्ञात हो कि बहस कुछ आगे बढ़ी ही थी कि मौलाना एजाज अरशद कासमी ने अंबर जैदी की एक टिप्पणी पर उन्हें ढोंगी औरत कहना शुरू कर दिया. उन्होंने एक और ओछी टिप्पणी की. इस पर अंबर जैदी बिफर गईं और वह मौलाना से माफी मांगने पर अड़ गईं. मौलाना माफी मांगने से इन्कार करता रहा. अंबर सीट से खड़ी हो गईं तो मौलाना ने भी सीट छोड दी. दोनों एक-दूसरे पर चीख रहे थे. एंकर बीच-बचाव की कोशिश करती रहीं.

इसी दौरान जब मौलाना ने कहा कि अंबर के वालिद मेरे वालिद, लेकिन इसके बाद उसने वकील फराह फैज की किसी बात पर उन्हें जानवर कह दिया. इतना सुनते ही तैश में आईं फराह सीट से खड़ी हो गईं और उन्होंने मौलाना पर थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ खाते ही मौलाना भी होश खो बैठा और उसने फराह को बुरी तरह मारना शुरू कर दिया.

ज्ञात हो कि मौलाना को हिरासत में लिए जाने के दौरान ही उनके समर्थक भी स्टूडियो पहुंच गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी. उनका आरोप था कि महिला ने पहले मौलाना पर हाथ उठाया.