मनीला, 12 फरवरी: फिलीपींस (Philippines) के अकलान (Aklan) प्रांत से एक अजीबोगरीब खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल अकलान प्रांत में रहने वाली एमी डी मार्टिन (Amie de Martin) उस समय अचंभित हो गईं जब उनके पालतू कुत्ते ने दो पप्पी (Puppy) को जन्म दिया. इसमें से एक पप्पी तो सामान्य रहा, लेकिन दूसरे पप्पी का आकार उन्हें कुछ अलग दिखाई दी. मार्टिन के अनुसार दूसरे पप्पी को दो जीभ हैं जबकि उसके पास महज एक आंख है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर इस पप्पी की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. नवजात पप्पी के पास महज एक आंख और दो जीभ हैं. नवजात पप्पी का आंख उसके बीचो बीच सिर में स्थित है. हैरान करने वाली बात यह है कि नवजात पप्पी के पास नाक नहीं है. नाक नहीं होने की वजह से उसे सांस लेने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
This puppy was born with only one eye. pic.twitter.com/DqyFu2Qavc
— Cheddar Gadgets (@CheddarGadgets) February 6, 2020
एमी डी मार्टिन ने इस नवजात पप्पी को बचाने की हरसंभव कोशिश की. वह उपचार के लिए उसे लेकर पशु चिकित्सकों के भी पास गईं, हालांकि वह उसे बचाने में नाकाम रहीं. नवजात पप्पी ने अगले दिन रात करीब 10 बजे अपने जीवन की आखिरी सांस ली. मार्टिन के अनुसार नवजात पप्पी ठीक से सांस नहीं ले पा रहा था जिसकी वजह से उसका निधन हो गया.