Watch Video: लाहौर में दिखा काले रंग का छल्ला, लोगों ने एलियन से की तुलना

पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर शहर में हाल ही में कुछ लोगों ने आसमान में काले रंग के गोल आकार का छल्ला देखने का दावा किया है. इस छल्ले के दिखाई देने के बाद से इसे कोई एलियन द्वारा बनाया गया रिंग कह रहा है, तो वहीं कुछ लोग इसे शैतानी बादल कह रहे हैं. बहरहाल इस छल्ले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं.

वायरल तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) शहर में हाल ही में कुछ लोगों ने आसमान में काले रंग के गोल आकार का छल्ला (Black Ring) देखने का दावा किया है. इस छल्ले के दिखाई देने के बाद से इसे कोई एलियन द्वारा बनाया गया रिंग कह रहा है, तो वहीं कुछ लोग इसे शैतानी बादल कह रहे हैं. बहरहाल इस छल्ले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं.

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह काले रिंग का छल्ला बुरे समय की निशानी है. लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि यह कोई बड़ी आफत लेकर आने वाली है. जब से ये छल्ला वहां के लोगों ने देखा है, वो काफी दहशत में हैं. वहीं कुछ लोग इस छल्ले को लेकर मजे ले रहे हैं कि यह काला छल्ला इसलिए बना है क्योंकि लाहौर में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा है. लाहौर शहर स्मोकिंग करके स्मोक रिंग बना रहा है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की जेलों में क्षमता से अधिक बंद हैं कैदी

बता दें कि इससे पहले साल 2015 में कजाकिस्तान (Kazakhstan) में भी कुछ इसी तरह का छल्ला आसमान में दिखाई दिया था. इस छल्ले को सर्वप्रथम एक छोटी बच्ची ने देखा था. हालांकि बाद में जांच की गई तो पता चला कि यह किसी गांव में हुई आतिशबाजी से बना था.

कजाकिस्तान से पहले साल 2014 में एवं साल 2013 में ब्रिटेन और अमेरिका में इसी तरह का कुछ छल्ला आसमान में नजर आया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\