Watch Video: लाहौर में दिखा काले रंग का छल्ला, लोगों ने एलियन से की तुलना

पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर शहर में हाल ही में कुछ लोगों ने आसमान में काले रंग के गोल आकार का छल्ला देखने का दावा किया है. इस छल्ले के दिखाई देने के बाद से इसे कोई एलियन द्वारा बनाया गया रिंग कह रहा है, तो वहीं कुछ लोग इसे शैतानी बादल कह रहे हैं. बहरहाल इस छल्ले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं.

वायरल तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) शहर में हाल ही में कुछ लोगों ने आसमान में काले रंग के गोल आकार का छल्ला (Black Ring) देखने का दावा किया है. इस छल्ले के दिखाई देने के बाद से इसे कोई एलियन द्वारा बनाया गया रिंग कह रहा है, तो वहीं कुछ लोग इसे शैतानी बादल कह रहे हैं. बहरहाल इस छल्ले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं.

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह काले रिंग का छल्ला बुरे समय की निशानी है. लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि यह कोई बड़ी आफत लेकर आने वाली है. जब से ये छल्ला वहां के लोगों ने देखा है, वो काफी दहशत में हैं. वहीं कुछ लोग इस छल्ले को लेकर मजे ले रहे हैं कि यह काला छल्ला इसलिए बना है क्योंकि लाहौर में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा है. लाहौर शहर स्मोकिंग करके स्मोक रिंग बना रहा है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की जेलों में क्षमता से अधिक बंद हैं कैदी

बता दें कि इससे पहले साल 2015 में कजाकिस्तान (Kazakhstan) में भी कुछ इसी तरह का छल्ला आसमान में दिखाई दिया था. इस छल्ले को सर्वप्रथम एक छोटी बच्ची ने देखा था. हालांकि बाद में जांच की गई तो पता चला कि यह किसी गांव में हुई आतिशबाजी से बना था.

कजाकिस्तान से पहले साल 2014 में एवं साल 2013 में ब्रिटेन और अमेरिका में इसी तरह का कुछ छल्ला आसमान में नजर आया था.

Share Now

\