चीन. सांप एक रेंगने वाले प्राणी हैं जिसके बारे में हम सब जानते हैं. वैसे सभी सांप विषधारी नहीं होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो काट ले तो मौत हो जाती है. आमतौर पर अगर कहीं सांप नजर आ जाए तो लोग राह बदल लेते हैं. लेकिन सोचिए आपके दफ्तर में सांप उपर से आ गिरे तो क्या करेंगे आप. यकीन नहीं हो रहा है तो जरा इस वीडियो को एक बार जरुर देख लें.
मामला चीन का है जहां पर बैंक में मीटिंग चल रही थी और अचानक पंखे से अजगर गिर गया. जिसके बाद मीटिंग के लिए खड़े लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागते नजर आए. इस दौरान सांप भी जमीन पर तेजी से रेंगता हुआ आगे बढ़ा और उसके भी लोग अपने आप को सुरक्षित बचाने के लिए भागते रहें. खबरों के मुताबिक सांप का वजन तकरीबन 5 किलो और 5 फीट लंबा था.
वहीं इस घटना के बाद चीनी इंडस्ट्री एंड कमर्शियल बैंक में हड़कंप मचा रहा. फिलहाल इस दौरान कोई हानि नहीं हुई है, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जरा आप भी देखें यह हैरान कर देने वाला वीडियो... यह भी पढ़ें:- VIDEO: मां की एक गलती से 130 फीट उंचे झूले पर लटक गया 5 साल का मासूम