साउथ अफ्रीका: 17 फुट लंबे अजगर ने टूरिस्ट का किया पीछा, चढ़ा गाड़ी की बोनट पर, देखें वायरल वीडियो
सफारी के दौरान 17 फिट लंबे अजगर ने टूरिस्ट का पीछा किया, इतने विशाल रॉक पायथन को देखकर वो लोग बहुत ज्यादा डर गए थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये रॉक पायथन कितना बड़ा और मोटा है.
साउथ अफ्रीका: सफारी के दौरान 17 फिट लंबे अजगर ने टूरिस्ट का पीछा किया, इतने विशाल रॉक पायथन को देखकर वो लोग बहुत डर गए थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये रॉक पायथन कितना बड़ा और मोटा है. वीडियो में एक शख्स नाव के नीचे रॉक पायथन को बैठे हुए देखता है, वो उसे हटाने की कोशिश करता है. जैसे ही शख्स अजगर को हटाता है वो तेजी से गाड़ी की बोनट पर चढ़ जाता है. यात्री बहुत ज्यादा डर जाते हैं, वो अजगर को हटाने की कोशिश करते हैं लेकिन, गाड़ी से उतरने की बजाय बड़ी ही फुर्ती से चढ़ने लगता है. मजबूर होकर यात्रियों को अपना रास्ता बदलना पड़ता है. यात्री गाड़ी को जैसे-जैसे पीछे लेते हैं, अजगर उनका पीछा करता है. फाइनली हार मानकर वो झाड़ियों के पीछे चला जाता है. आमतौर पर देखा जाता है कि लंबे और मोटे अजगर फुर्तीले नहीं होते हैं, लेकिन ये रॉक पायथन बहुत ज्यादा फुर्तीला था. वो बड़ी ही तेजी से रेंगकर कुछ ही सेकेंड में गाड़ी पर चढ़ गया. ये घटना साउथ अफ्रीका के मोजाम्बिक की है.
वीडियो में अजगर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बहुत गुस्से में है और अपने सामने आनेवाले इंसान को नुकसान पहुंचा सकता है.
देखें वायरल वीडियो:
यह भी पढ़ें: अपनी मालकिन को खाने की प्लानिंग कर रहा था पालतू अजगर, पेट बढ़ाने के लिए छोड़ दिया था खाना-पीना, डॉक्टर ने किया खुलासा
अफ्रीकी रॉक पायथन विषैले नहीं होते है और इंसानों का शिकार नहीं करते हैं, बल्कि वो मगरमच्छ जैसे बड़े जानवरों का शिकार करते हैं.