चीन: 160 फिट ऊंचे टावर पर सेफ्टी बेल्ट से लटक कर सोते हुए दिखाई दिए मजदूर, देखें वायरल वीडियो

पेट की भूख इंसान से कुछ भी करवाती है, दो वक्त की रोटी कमाने के लिए लोग मजदूरी तक करते हैं. मजदूरी करनेवालों को 12 घंटे तक काम करना पड़ता है. कभी गहरे गड्ढे में घूसकर काम करना पड़ता है तो कभी ऊंची इमारतों पर लटकर....

160 फिट ऊंचे टावर पर सोते हुए मजदूर, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

पेट की भूख इंसान से कुछ भी करवाती है, दो वक्त की रोटी कमाने के लिए लोग मजदूरी तक करते हैं. मजदूरी करनेवालों को 12 घंटे तक काम करना पड़ता है. कभी गहरे गड्ढे में घूसकर काम करना पड़ता है तो कभी ऊंची इमारतों पर लटकर. ऐसे में वो काम करते-करते इतना ज्यादा थक जाते हैं कि उनकी आंख लग जाती है. सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चीन के कुछ मजदूर काम से थक कर थोड़ी देर के लिए नींद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. सबसे खतरनाक बात ये है कि ये मजदूर 160 फिट की उंचाई पर लोहे के खंभे से लटकर सो रहे हैं. ये वीडियो चीन की किसी इलेक्ट्रिकल साइट का है. ये मजदूर 160 फिट की उंचाई पर पावर नैप ले रहे हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार ये मजदूर खंभे की उंचाई पर चढ़े हुए हैं. ये एक पतली सी सेफ्टी बेल्ट से लटकर पतले से खंभे के आधार पर सो रहे हैं. सोते हुए मजदूरों की शक्ल पर कोई भी चिंता नहीं दिखाई दे रही है, जबकि वो बिना डर के सुकून की नींद सो रहे हैं. ये मजदूर सिर्फ खाना खाने के लिए एक बार खंभे से नीचे उतरते हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें: अब बाइक चलाते वक्त गर्मी में भी होगा ठंडी का एहसास, मार्केट में आया ठंडा-ठंडा कूल-कूल हेलमेट डिवाइस

ये वीडियो चीन के हुनान प्रांत का बताया जा रहा है. रिपोर्ट में एक मजदूर ने बताया कि टावर की ऊंचाई पर चढ़ना बहुत ही मुश्किल का काम है. इसलिए टावर पर एक बार चढ़ने के बाद वो उतरते नहीं है. इसलिए वो टावर पर ही आराम कर लेते हैं और अब उन्हें इसकी आदत पड़ चुकी है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और अपनी अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Share Now

\