Viral Video: मजे से घास चर रहे थे दो इंपाला, घात लगाकर बैठी शेरनी ने अटैक कर एक को उतारा मौत के घाट
सोशल मीडिया पर इंपाला का शिकार करती शेरनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घास चर रहे दो इंपाला पर हमला करके शेरनी पल भर में उनमें से एक का काम तमाम कर देती है.
Lioness Attack on Impala Viral Video: जंगल के नियम और कानून इंसानों की दुनिया से बेहद अलग होते हैं, क्योंकि यहां ताकतवर जानवरों का वर्चस्व चलता है, जो अपने से कमजोर जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं. खासकर, जंगल में रहने वाले शेर, बाघ और चीता जैसे जानवर दूसरे जानवरों को पल भर में अपना शिकार बना लेते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी आए दिन जंगली जानवरों की लड़ाई और शिकार से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इंपाला (Imapala) का शिकार करती शेरनी (Lioness) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें घास चर रहे दो इंपाला पर हमला करके शेरनी पल भर में उनमें से एक का काम तमाम कर देती है.
इस वीडियो को यूट्यब पर मसाई साइटिंग्स नाम के चैनल ने शेयर किया है. इसके साथ बताया गया है कि क्लिप को अफ़्रीका के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यान क्रूगर नेशनल पार्क में किसी टूरिस्ट द्वारा कैप्चर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 101k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जब मगरमच्छ पर टूट पड़ा शेरों का झुंड, अपनी जान बचाने के लिए पानी के दैत्य ने लगा दी पूरी ताकत (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो इंपाला मजे से जंगल में टहल रहे हैं. इस दौरान ये मजे से घास भी खाते हैं, लेकिन उन्हें इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं होती है कि शेरनी उनका शिकार करने के लिए घात लगाए बैठी है. अचानक से शेरनी दबे पांव उनके पास पहुंचती है और झपट्टा मार कर उन पर जानलेवा हमला कर देती है. देखते ही देखते पल भर में वो एक इंपाला का काम तमाम कर देती है.