Viral Video: बरामदे में झाड़ियों के बीच छिपा बैठा था सांप, महिला के पास जाते ही फन फैलाकर आया सामने फिर…

एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जहां एक महिला के बरामदे में झाड़ियों में छुपकर एक खतरनाक सांप बैठा था, लेकिन जैसे ही महिला बाहर आई उसे देखते ही नागराज फन फैलाकर सामन आ गए. नागराज को अपने सामने देख महिला के होश उड़ गए और वो डर के मारे कूदकर फिर से घर के अंदर भाग गई. यह घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई

फन फैलाकर महिला के सामने आया सांप (Photo Credits: YouTube)

Snake Viral Video: कई बार सांप (Snake) जंगलों से निकलकर किसी के घर या आंगन में दाखिल हो जाते हैं, जिसे देख अक्सर घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक महिला के बरामदे में झाड़ियों (Bushes) में छुपकर एक खतरनाक सांप बैठा था, लेकिन जैसे ही महिला बाहर आई उसे देखते ही नागराज फन फैलाकर सामने आ गए. नागराज को अपने सामने देख महिला के होश उड़ गए और वो डर के मारे कूदकर फिर से घर के अंदर भाग गई. यह घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

यह घटना टेक्सास (Texas) में रहने मिस चौंवा लेकोम्प्टे (Chaunva LeCompte) के साथ घटी है. महिला के अनुसार, जब वो अपने घर से बाहर निकली तो एक झाड़ियों में छुपा सांप अचानक से फन फैलाकर उसके सामने आ जाता है. सर्विलांस कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. सांप को देखते ही महिला को चिल्लाते हुए घर के भीतर भागते हुए देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें: King Cobra Viral Video: स्कूटी के हैंडल से जब फन फैलाकर निकला किंग कोबरा, देखिए कैसे किया गया नागराज को रेस्क्यू

देखें वीडियो-

घटना रविवार को लेकोम्प्टे के बर्लसन घर (Burleson Home) में घटी है. महिला का कहना है कि वह अपनी मां के साथ सामने बरामदे में बैठने के लिए बाहर निकली. तभी आश्चर्यजनक तरीके से झाड़ियों से एक सांप निकला और महिला पर कूदने की कोशिश करने लगा. महिला जैसे ही सांप को देखकर चिल्लाकर घर के भीतर भागती है, वैसे ही सांप फिर से झाड़ियों में चला जाता है. लेकोम्प्टे ने वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया, जिसे देख लोगों ने इसे भयावह करार दिया. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उस पर कमेंट करके अपनी राय दी है.

Share Now

\