Viral Video: चरवाहों ने आगे बाराती पीछे बैंड बाजा गाने पर किया डांस, वीडियो देख लोग हुए इम्प्रेस

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं या यूं कहें कि सोशल मीडिया वायरल वीडियो का खजाना है. यहां अक्सर ऐसे फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं और लोग उन्हें पसंद भी करते हैं. बता दें कि ज्यादातर लोगों को हंसाने और गुदगुदाने वाले वीडियो ही पसंद आते हैं...

चरवाहों ने किया डांस (Photo: Instagram)

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं या यूं कहें कि सोशल मीडिया वायरल वीडियो का खजाना है. यहां अक्सर ऐसे फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं और लोग उन्हें पसंद भी करते हैं. बता दें कि ज्यादातर लोगों को हंसाने और गुदगुदाने वाले वीडियो ही पसंद आते हैं. हालांकि कई बार ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल एकदम से खुश हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिसे देखने के बाद आपका दिन जरूर बन जाएगा. यह भी पढ़ें: Viral Video: रूस में रूसी लड़कियों ने सामी- सामी गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि अक्सर देखा जाता है कि जब भी कोई बॉलीवुड गाना बजता है तो लोग खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते हैं. अब आप ही देखिए ये वायरल हो रहा वीडियो, जहां चरवाहों के एक समूह ने ऐसा डांस किया, जिसे देखने के बाद आप भी उनके अंदाज और अदाओं के दीवाने हो जाएंगे. इस परफॉर्मेंस के दौरान उनके पीछे एक बच्चा भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. लोग इस क्लिप को न सिर्फ देख रहे हैं, बल्कि एक-दूसरे के साथ जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

देखें वीडियो:

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह किसी रेगिस्तानी इलाके जैसा लग रहा है. वहीं ग्रे कपड़ों में एक चरवाहा और उसके पीछे खड़ा एक बच्चा 'आगे बाराती, पहले बैंड बाजा' पर जोरदार डांस करता नजर आ रहा है. क्लिप में उनके स्टेप्स और एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं. खास बात यह है कि चरवाहा भी चलते-चलते नाचता है और इसमें जानवर उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं और वह नाचते-गाते आगे बढ़ रहा है. जानवरों को देखकर लगता है कि ये बैकग्राउंड डांसर का रोल प्ले कर रहे हैं.

Share Now

\