Viral Video: यूपी के कानपुर में प्री-स्कूल टीचर ने की बच्चे की पिटाई; पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
प्री प्राइमरी टीचर ने बच्ची को पीटा (Photo: X|@bstvlive)

कानपुर के साकेत नगर स्थित एक प्राइवेट प्री-स्कूल में ढाई साल की बच्ची की कथित तौर पर पिटाई की गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज ऑनलाइन सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बच्ची ने प्री-स्कूल जाने में अनिच्छा जताई, तो उसके माता-पिता ने पूछा कि वह वहां क्यों नहीं जाना चाहती. बच्ची ने बताया कि एक टीचर उसे पीटती है. जब अभिभावकों ने सीसीटीवी फुटेज देखी, तो वे अपने बच्चे को शिक्षक द्वारा बेरहमी से पीटते हुए देखकर दंग रह गए. घटना से नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. यह भी पढ़ें: Teacher Beaten by Locals in Gaya: बिहार में टीचर ने छात्र को मारा थप्पड़, लड़के के माता-पिता ने शिक्षक की कर दी धुनाई- देखें वीडियो

यूपी के कानपुर में प्री-स्कूल टीचर ने की बच्चे की पिटाई; पूरी घटना सीसीटीवी में कैद