Watch Video: बस में बैठे युवक के बैग में अचानक हुआ धमाका, जिसे देख थर्रा गए लोग
Photo Credit: YouTube

बीजिंग. हादसा कभी बताकर दस्तक नहीं देता है. कभी भी और कहीं भी उसका आना बेहद घातक होता है. जिसके कारण कई बार लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है और अगर बच गए तो जीवनभर के लिए एक ऐसा सबक बन जाता है जिसे कभी वे भूल नहीं पाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने वाले दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं.

मामला चीन के गुआंगज़ौ शहर का है. जहां एक शख्स के बैग में अचानक धमाका हुआ और लोग डर गए. जरा आप भी इस वीडियो को देखें, जिसमें एक शख्स एक बस में बैठा नजर आ रहा है. सीट पर बैठे इस शख्स के चेहरे पर मुस्कान नजर आती है लेकिन एक क्षण में वो डर में तब्दील हो गई. दरअसल बस में बैठे शख्स के बैग में रखा पॉवर बैंक अचानक फट गया. धमाका इतना तेज था कि आग लपटें उपर तक दिखाई दे रहा है.

अपनी जान बचाने के लिए शख्स ने पैर पर रखे बैग को उठाकर दूसरी तरफ फेंक दिया. फिलहाल इस हादसे में किसी प्रकार की कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई. लेकिन कुछ पल के लिए बस के अंदर सवार सभी यात्री घबरा जरुर गए थे. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.