Viral Video: आजकल के इस दौर में दिखावा करने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर छाने के लिए लोग बड़े से बड़ा खतरा तक मोल लेने से पीछे नहीं हटते हैं. आमतौर पर लोग रील्स या वीडियो बनाने के चक्कर में खुद को खतरे में डालते हैं, लेकिन क्या आपने कभी इसके चक्कर में किसी को अपने बच्चों की जान से खिलवाड़ करते देखा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें माता-पिता सिर्फ फोटो के चक्कर में 235 रुपए देकर अपने बच्चों को सर्कस के खतरनाक बाघ की सवारी करवाकर उनकी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. चौंका देने वाला यह वीडियो चीन (China) के गुआंग्शी प्रांत का बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि चीन के गुआंग्शी प्रांत में एक सर्कस अजीबोगरीब ऑफर देकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि इस खतरनाक ऑफर के प्रति लोग न सिर्फ आकर्षित हो रहे हैं, बल्कि इसके लिए अपनी जेब से पैसे भी निकालकर दे रहे हैं और अपने बच्चों को बाघ की सवारी करा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बाघ ने पहले पैर पर किया अटैक, फिर दबोच ली शख्स की गर्दन, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
#China On December 7, 2023, the Guangxi Circus performed. Children could pay $2.79 to ride on the back of a tiger and take a photo. The circus denied that the tiger was anesthetized and only stated that it was tied up.#tiger #AnimalCruelty #BoycottChina pic.twitter.com/NH2YCNhfLX
— 日光之下CNAnimalRightsAlert (@animal_cn) December 9, 2023
ऑफर के अनुसार, महज 235 रुपए देकर कोई भी अपने बच्चों को सर्कस के बाघों की सवारी करा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग अपने बच्चों को खूंखार बाघ पर बिठाकर उनकी फोटो ले रहे हैं. इस वीडियो में बाघ के पीछे के पैर रस्सी से बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि आगे के पैर खुले हैं. यह ऑफर कितना घातक हो सकता है, यह जानने के बावजूद लाइन में लग कर लोग अपने बच्चों की बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.