Kamala Pujari Dance: किडनी की समस्या के चलते पद्मश्री कमला पुजारी को 21 अगस्त को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. अब कटक के हॉस्पिटल में कमला से जबरन डांस (Forced To Dance At Odisha Hospital) करवाने का वीडियो सामने आया है. इस पर कमला पुजारी का रिएक्शन भी सामने आया है. कमला ने बताया कि उनके बार-बार मना करने के बावजूद, ममता बेहरा नाम की एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उनसे जबरन डांस करवाया. ये भी पढ़ें- VIDEO: पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता था पति, बीवी ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
मामले की जांच के लिए एक पैनल भी बनाया गया है. समिति का कहना है कि जांच के बाद अस्पताल अधीक्षक को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद ममता ने अपनी सफाई में कहा कि इसके पीछे उनका कोई बुरा इरादा नहीं था. वे केवल पुजारी के आलस्य को दूर करना चाहती थीं.
कमला ने कहा है- "मैं वहां डांस नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे जबरन ऐसा करने के लिए मजबूर किया. मेरे बार-बार इनकार करने के बावजूद, उसने (ममता बेहरा नाम की एक सामाजिक कार्यकर्ता) ने मेरी एक भी नहीं सुनी. बल्कि बीमार होने पर भी मुझे नाचना पड़ा था. नतीजतन, मैं थक गई और मेरी हालत बिगड़ गई."
#WATCH ओडिशा: बीमार पद्म श्री पुरस्कार विजेता कमला पुजारी को कथित तौर पर कटक जिले के एक अस्पताल में एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा नृत्य करने के लिए मजबूर किया गया।
उन्हें जैविक खेती के लिए 2019 में पद्म श्री दिया गया था।
(सोर्स: वायरल वीडियो) pic.twitter.com/MYxM6hhEv2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2022
आपको बता दें कि कमला पुजारी को 2019 में जैविक खेती को बढ़ावा देने और धान समेत कई फसलों के स्वदेशी बीजों की 100 से अधिक किस्मों को संरक्षित करने के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.