Cobra Attack Viral Video: जहरीले किंग कोबरा के साथ आंखे लड़ा रहा था शख्स, अगले ही पल नागराज ने दे दी ऐसी सजा
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फन फैलाकर बैठे किंग कोबरा के साथ आंखें लड़ा रहा था, पर अगले ही पल नागराज उसे ऐसी सजा देते हैं कि वो जिंदगी भर याद रखेगा.
Cobra Attack Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रजातियों के खतरनाक सांपों से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जहरीले सांप बेहद खतरनाक होते हैं जो किसी को भी पल भर में मौत के घाट उतारने की क्षमता रखते हैं, इसलिए अधिकांश लोग सांपों से डरते हैं, लेकिन कई लोग बेखौफ होकर इनसे पंगा लेने से भी पीछे नहीं हटते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स फन फैलाकर बैठे किंग कोबरा (King Cobra) के साथ आंखें लड़ा रहा था, पर अगले ही पल नागराज उसे ऐसी सजा देते हैं कि वो जिंदगी भर याद रखेगा.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक एक मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- जानवरों के साथ रिस्क लेना बंद करो, ये कोई सर्कस नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा है- ये तो मौत को दावत दे रहा था, बचना मुश्किल है ऐसे हमले से… यह भी पढ़ें: Viral Video: पेड़ पर चढ़ने के बाद कई फुट ऊपर फन फैलाकर बैठा नजर आया किंग कोबरा, नागराज के विशालकाय आकार ने उड़ाए होश
आंख लड़ा रहे शख्स को किंग कोबरा ने सिखाया सबक
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किंग कोबरा के सामने बैठा हुआ है और वो उसके साथ आंखों से आंखे मिला रहा है. कुछ देर तक शख्स किंग कोबरा को एकटक देखता रहता है और नागराज भी चुपचाप रहता है, फिर अगले ही पल सांप शख्स पर हमला करके उसे सबक सिखाता है. इस नजारे को देखने के बाद कई लोगों ने चेतावनी दी है कि जानवरों के साथ इस तरह की हरकतों से बचना चाहिए. विशेषज्ञों की मानें तो किंग कोबरा का जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो आंखों पर सीधा असर डालता है. ऐसे में समय पर इलाज न मिलने पर इससे स्थायी अंधापन तक हो सकता है.