Viral Video: प्रैंक करने के लिए शख्स रेलवे ट्रैक पर फेंकी साइकिल, तभी सामने से आई ट्रेन और फिर...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने प्रैंक करने के लिए रेलवे ट्रैक पर साइकिल फेंक दी, लेकिन वहां कुछ ही देर में एक तेज रफ्तार ट्रेन आती है और साइकिल को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगती है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें कई वीडियो देखकर लोग हैरान हो जाते हैं तो वहीं कई लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने पर मजबूर हो जाते हैं. इन सबके बीच प्रैंक (Prank) से जुड़े कई वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जो मजे के लिए दूसरों के साथ मस्ती-मजाक करके परेशान करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने प्रैंक करने के लिए रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर साइकिल (Cycle) फेंक दी, लेकिन वहां कुछ ही देर में एक तेज रफ्तार ट्रेन आती है और साइकिल को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगती है. इस नजारे को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
इस वीडियो को एक्स पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 803.6k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- यह क्राइम है, यह कोई प्रैंक नहीं है, लोग मारे जा सकते थे. वहीं एक अन्य ने लिखा है- यह कोई मजाक नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिसके लिए आरोपी को जेल होनी चाहिए. यह भी पढ़ें: गैर मर्द को किस करने में बिजी थी पत्नी, नजारा देख गुस्साए पति ने दिया जोरदार पंच और फिर... (Watch Viral Video)
प्रैंक करने के लिए शख्स ने रेलवे ट्रैक पर फेंकी साइकिल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रैंक के चक्कर में एक शख्स ने रेलवे ट्रैक पर साइकिल ही फेंक दी, इसके बाद जो होता है, उसे देख हर कोई हैरान हो गया. आप देख सकते हैं कि स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर एक साइकिल पड़ी हुई है, तभी उस ट्रैक पर ट्रेन आ जाती है और वो साइकिल को घसीटते हुए आगे ले जाने लगती है. इसी दौरान ब्लास्ट भी होता है और स्टेशन पर हर तरफ धुआं-धुआं दिखने लगता है.